अवैध पिस्टल की फैक्टरी का खुलासा: विदेशी कंपनी लामा की हूबहू नकल, तीनों सगे भाइयों में ये खास हुनर

feature-top

गाजियाबाद से मेरठ शिफ्ट होने के दौरान शाहबेरी के पास से क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम और बिसरख पुलिस ने कार से अवैध रूप से पिस्टल बनाने की फैक्टरी का सामान पकड़ा है। पुलिस ने तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के केला भट्टा निवासी आफताब, शकील और सगीर के रूप में हुई है। कार से दस पिस्टल और भारी मात्रा में औजार व असलाह बनाने में प्रयोग किए जाने वाला सामान बरामद किया गया है। आरोपी गाजियाबाद के केला भट्टा में फैक्टरी चला रहे थे, लेकिन पकड़े जाने की आशंका होने पर मेरठ शिफ्ट करने के लिए सामान लेकर ग्रेनो वेस्ट से गुजर रहे थे। आरोपी दिल्ली के हाशिम से पिस्टल बनाने का सामान खरीदते थे और मेरठ के रहीस को 500 पिस्टल बेच चुके हैं। खुलासा करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त ने 40 हजार इनाम की घोषणा की गई है।

डीसीपी क्राइम अभिषेक के मुताबिक, शनिवार को क्राइम ब्रांच को मुखबिर से मिली थी कि कार से अवैध पिस्टल बनाने का काम करने वाले आरोपी गुजरने वाले हैं। सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी शावेज खान और बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिता चौहान की टीम आरोपियों को घर दबोचा।


feature-top