चीन के अंतरिक्ष यात्रियों ने की स्पेसवॉक

feature-top

चीन के अंतरिक्ष यात्रियों ने देश के इतिहास में दूसरा स्पेसवॉक सफलतापूर्वक पूरा किया है।

चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी. एजेंसी के मुताबिक तीन में से दो अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन के बाहर सात घंटे रहे. जीएसटीएन-टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के अंतरिक्ष यात्रियों ने 2008 में पहली बार स्पेसवॉक किया था। चीन ने जून में तीन पुरुष अंतरिक्ष यात्रियों निये हाइशेंग,लियू बोमिंग और तांग होंगबो को स्पेस में भेजा था. तीनों अंतरिक्ष यात्री 17 जून को कोर मॉड्यूल में सवार हुए थे। चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी (सीएमएसए) ने बताया किश्तों स्पेसवॉक पर बोमिंग और होंगबो अंतरिक्ष यान से बाहर गए. उन्होंने रोबोटिक आर्म की मदद से स्पेस स्टेशन के बाहर एक्स्ट्रा व्हीकल एक्टिविटी की। इस दौरान तीसरे अंतरिक्ष यात्री निये हाइशेंग ने स्पेस स्टेशन के भीतर रह कर बाहर गए दोनों यात्रियों की मदद की। चीन के इस स्पेस स्टेशन के अगले साल तक तैयार हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।


feature-top