पशुपति पारस के नाम पर भी चर्चा तेज हुई

feature-top

बिहार में अपने भतीजे चिराग पासवान से बगावत कर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में अलग गुट बनाने वाले पशुपति कुमार पारस का नाम भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा में है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन भी किया है और वह दिल्ली आ भी गए हैं। ऐसे में उन्हें मंत्री बनाए जानेने की चर्चा इस समय जोरों पर है‌।

वहीं, चिराग पासवान ने इसे लेकर कहा कि उन्हें (पशुपति पारस) लोजपा के कोटे से केंद्रीय मंत्री बनाया जाना संभव नहीं है क्योंकि पार्टी का एग्जीक्यूटिव बोर्ड उन्हें निकाल चुका है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। अगर उन्हें मेरी पार्टी के सांसद के तौर पर नियुक्त किया जाता है तो मैं इसके खिलाफ अदालत जाऊंगा।

हालांकि, पासवान ने कहा कि अगर उन्हें निर्दलीय सांसद या जदयू से मंत्री नियुक्त किया जाता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा, 'मेरी बात लिख लीजिए, इस (जदयू) सरकार की आखिरी गिनती शुरू हो चुकी है। जदयू के नेताओं को इस बात की प्रार्थना करनी चाहिए कि कैबिनेट विस्तान न हो, अन्यथा जदयू में पहली टूट की शुरुआत हो जाएगी।'


feature-top