भीमा-कोरेगांव मामले में अभियुक्त सुरेंद्र गडलिंग के कंप्यूटर में फ़ाइलें प्लांट की गईं- अमेरिकी रिपोर्ट

feature-top
अमेरिका की एक प्रमुख डिजिटल फॉरेंसिक कंपनी आर्सेनल कंस्लटिंग ने अपनी जांच में पाया है कि भीमा कोरेगांव मामले में अभियुक्त समाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र गडलिंग के कम्यूटर में अज्ञात साइबर अटैकर ने सॉफ्टवेयर अटैक के ज़रिए सेंध लगाई और कम्यूटर के एक छिपे फ़ोल्डर में दर्जनों फ़ाइलें प्लांट कीं। अमेरिकी अख़बार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने इस फॉरेंसिक रिपोर्ट की जानकारी देते हुए लिखा है कि "सुरेंद्र गडलिंग और रोना विल्सन दोनों के ही के कम्यूटर डिवाइस पर साइबर हमला करने वाला हैकर एक ही है। साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि कंप्यूटर को रिमोट एक्सेस किया गया है। इस साल अप्रैल में ही आर्सेनल कंस्लटिंग की पहली फॉरेंसिंक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि जनवरी, 2018 में भीमा-कोरेगांव हिंसा के कुछ दिनों बाद ही सामाजिक कार्यकर्ता रोना विल्सन के कंप्यूटर में 22 फाइलें प्लांट की गई थीं जिससे उन्हें "फंसाया जा" सके। भीमा कोरेगांव मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने समाजिक कार्यकर्ताओं के कम्यूटर में फ़ाइलों को उनके खिलाफ़ सबसे बड़ा सबूत मानते हुए गिरफ्तार किया था। ये रिपोर्ट ऐसे वक्‍त में सामने आई है जब भीमा-कोरेगांव मामले में विचाराधीन क़ैदी 84 साल के फादर स्टैन स्वामी का निधन न्यायिक हिरासत में हो गया है।
feature-top