हमारा लक्ष्य कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण में भारत की मदद करना है : वैक्स इंडिया नाउ आयोजक

feature-top

चैरिटी संगीत समारोह ‘वैक्स.इंडिया.नाउ’ के लिए एआर रहमान, स्टिंग, लियाम नीसन और कैटरीना कैफ जैसी कुछ बड़ी भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को साथ लाने वाली भारतीय-अमेरिकी गायिका अनुराधा जूजू पालकुर्ती का कहना है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत के लिए टीकाकरण ही आगे के लिए कारगर उपाय है।

आज बुधवार को आयोजित होने वाला डिजिटल संगीत समारोह भारत में टीकाकरण के लिए सहायता जुटाने की एक वैश्विक पहल है, जिसका भारत में बृहस्पतिवार को कलर्स इन्फिनिटी पर प्रसारण होगा। इसका प्रसारण कॉमेडी सेंट्रल पर भी होगा। इसके शुक्रवार को फिर से प्रसारित किया जाएगा।


feature-top