मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर मायावती ने निशाना साधा, कहा - इस तरह सरकार जनता का ध्यान नहीं बंटा सकती

feature-top

बहुजन समाज पार्ट की मुखिया मायावती ने मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, सरकार द्वारा किया गया फेरबदल उनकी गलत नीतियों पर पर्दा नहीं डाल सकते. साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, जनता बदलाव की राह देख रही है. मायावती ने कहा कि इस तरह सरकार जनता का ध्यान नहीं बंटा सकती.

केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल पर सरकार को घेरते हुये उन्होंने लिखा कि, 'केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में कल किए गए लम्बे-चोड़े विस्तार व फेरबदल सरकार की अब तक की रही गलत नीतियों, कार्यकलापों एवं अन्य कमियों आदि पर पर्दा नहीं डाल सकते तथा न ही उस पर से लोगों का ध्यान बाँट सकते हैं। जनता व देश की बदहाल स्थिति सही समय पर परिवर्तन की राह देख रही है'.


feature-top