बबुआ की नजर : पंडरी बस स्टैंड बदहाल, यात्रियों का आवागमन मुहाल

feature-top

बड़े-बड़े गड्ढे, उन गड्ढों में भरा पानी, दलदल जैसा परिसर, गड्ढों से कूद-फांद करके अपनी मंजिल तक पहुंचते लोग, कोई कीचड़ से बचकर निकलने का प्रयास करता हुआ तो कोई व्यवस्था पर कोसता हुआ नजर आता है। यह नजारा है इन दिनों शहर के पंडरी बस स्टैंड का।


feature-top