पुलिस भर्ती को प्रारंभ करवाने के लिए युवक ने की मुलाकात

feature-top

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से सुबेदार व उप निरीक्षक संवर्ग भर्ती 2018 प्रारंभ करवाने हेतु अभ्यर्थी युवक नवनीत नवलेकर ने भेंट कर परीक्षा शीघ्र कराने की मांग की है। युवक ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों से प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षाएं सुबेदार व उप निरीक्षक संवर्ग की नहीं हो रही है जिसके कारण युवाओं को सरकारी नौकरी में चयन होने का अवसर नहीं मिल रहा है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने युवाओं को छला है। इस सरकार को सत्ता के अलावा किसी चीज की चिंता नहीं है। यही कारण है कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया है कि पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु प्रदेश के गृह मंत्री से चर्चा कर उचित कार्यवाही के लिए आग्रह करेंगे।


feature-top