कुकरी तालाब की सफाई में आई तेजी, तालाब से निकले मलमे को एमआईसी सदस्य सुन्दर जोगी ने सड़क से उठवाकर करवाया साफ

feature-top

नगर पालिक निगम रायपुर के एमआईसी सदस्य श्री सुन्दर जोगी के निर्देश पर नगर निगम जोन 2 के जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा द्वारा लगाई गयी फटकार के बाद निगम जोन क्रमांक 2 के तहत आने वाले दानवीर भामाशाह वार्ड नम्बर 26 के सतनामीपारा स्थित कुकरी तालाब की समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से जारी तालाब की सफाई के कार्य में गति आई है एवं कार्य हेतु अनुबंधित ठेकेदार द्वारा तालाब सफाई तेजी से करके भारी मात्रा में तालाब की सिल्ट मलमा निकाला जा रहा है, इससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया, तो एमआईसी सदस्य श्री जोगी तत्काल कुकरी तालाब पहुंचे एवं निगम जोन क्रमांक 2 से जेसीबी मशीन बुलवाकर सफाई करवाकर सड़क से बड़ी मात्रा में रखा मलमा उठवाया एवं नागरिकों हेतु तत्काल यातायात को पुनः सुगम बनाने का कार्य जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से करवाया |


feature-top
feature-top