7800 करोड़ का घोटाला: जिसे सुप्रीमकोर्ट ने नहीं छोड़ा, पांच लाख में चुटकी बजाते ही आ गया जेल से बाहर

feature-top
करीब 7800 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी उदय देसाई को भले ही हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से जमानत न मिली हो, लेकिन वो चुटकी बजाते जेल से बाहर आ गया। उसे पांच लाख के निजी मुचलके पर 60 दिन के लिए छोड़ा गया है। हालांकि, विशेष न्यायाधीश ने शपथपत्र लिया है कि वह देश छोड़कर नहीं जाएगा।उधर, फाइल में आदेश न होने के चलते कारपोरेट मंत्रालय की जांच विंग एसएफआईओ (सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस) को गुरुवार को भी आदेश की मूल प्रति नहीं मिली। करोड़ों के घोटाले के आरोपी की जमानत में जेल अधीक्षक के अलावा जेल चिकित्सक और जिलाधिकारी की रिपोर्ट भी मददगार बनी। जेल चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट में उदय देसाई का इलाज लखनऊ के एसजीपीजीआई के विशेषज्ञों के निर्देश पर करने की बात कही गई थी। साथ ही 65 साल की उम्र में कई गंभीर बीमारियां बताई गईं और पोस्ट कोविड के चलते विशेषज्ञों द्वारा लगातार इलाज कराने की हिदायत भी दी गई थी।
feature-top