डीजल-पेट्रोल के चढ़ते भाव से महंगा होगा रोटी, कपड़ा और मकान

feature-top
पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों का आम लोगों पर दूर तक असर पड़ेगा। इससे रोजमर्रा की जरूरतों का सामान महंगा होने लगा हैं। साथ ही पर्यटन, कपड़ा, ब्यूटी प्रोडक्ट, किराना, निर्माण उद्योग, बिजली, उद्योग-धंधों पर भी इसके मार पड़ेगी।बढ़ती महंगाई कोविड की वजह से चरमराई आर्थिक व्यवस्था को और भी बदहाल करेगी। सार्वजनिक वाहनों की सवारी भी महंगी हो जाएगी।
feature-top