अपडेट : क्या धाराएं लगी जीपी सिंह पर

feature-top

जीपी सिंह के सरकारी बंगले और उनके सहयोगियों के ठिकानों में छापेमारी के दौरान जो चिटि्ठयां और दस्तावेज मिले हैं उनमें ऐसी बातें लिखी हुई हैं जो सरकार के खिलाफ साजिश की तरफ सीधा इशारा कर रही हैं। पत्र के अलावा डायरी के कुछ पन्ने ऐसे हैं, जिनमें कुछ लोगों को लेकर गंभीर आपत्तिजनक टिप्पणियां हैं, जिन्हें पुलिस यह मान कर चल रही है कि इनसे समाज में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास भी किया गया है। 

कार्रवाई अब तक 

एसीबी ने जून के तीसरे हफ्ते में आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ पीई दर्ज कर जांच शुरू की। 

एडीजी के सरकारी आवास और सहयोगियों के 15 ठिकानों पर एसीबी ने 1 जुलाई को छापे मारे। 

एसीबी ने जीपी के बंगले में 68 घंटे तक जांच की। छापामार कार्रवाई 3 जुलाई को पूरी की गई।

जीपी की 10 करोड़ की अनुपातहीन संपत्ति और कथित साजिशों से जुड़े दस्तावेज जब्त किए। 

जीपी से मिली संपत्ति और दर्ज एफआईआर के आधार पर शासन ने 5 जुलाई को सस्पेंड किया।

धाराएं और सजा 

धारा 124: लोकतांत्रिक सरकार के खिलाफ षड्यंत्र। गैरजमानती अपराध। सजा- तीन वर्ष।

धारा 153: ऐसी गतिविधि जिससे समाज में वैमनस्यता फैले।जमानती अपराध। सजा- 6 माह।


feature-top