इस जिले के 58 गांवों में आज से खेती-किसानी पर लगी रोक

feature-top

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के 58 गांव में आज से खेती-किसानी का काम नहीं होगा। रेलवे ने किसानों से अधिग्रहित भूमि पर खेती नहीं करने को कहा है। जिसके चलते जिले के 58 गांव में खेती का काम पूरी तरह से बंद है।

 दरअसल रेल कॉरिडोर के तहत अधिग्रहित भूमि पर खेती के लिए रोक लगाई है। बता दें कि गेवरा रोड-पेंड्रा रेल कॉरिडोर में कोरबा जिले के 58 गांव इसमें शामिल है। 15 दिनों के भीतर पटरी बिछाने का काम शुरू होगा। 

जिसके चलते जिले के 58 गांव में खेती किसानी का काम नहीं होगा। बता दें कि लंबे समय से काम अटका हुआ है। वहीं अब खेती पर रोक लगाया है। उम्मीद है कि अब काम में तेजी आएगी।


feature-top