महंगाई के नए आंकड़े यानी खोदा पहाड़ निकली चुहिया

feature-top

महंगाई के नए आंकड़े आ गए हैं. जून महीने में महंगाई बढ़ने की दर यानी मुद्रास्फीति की दर में मामूली गिरावट दर्ज हुई है। मई में यह दर 6.3% थी जबकि जून में घटकर 6.26% हो गई है।आम आदमी की नज़र से देखेंगे तो यह खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसी बात होगी।

लेकिन अर्थनीति के जानकार और रिजर्व बैंक के कामकाज पर नज़र रखेन वाले विशेषज्ञ इस आंकड़े से काफ़ी उत्साहित हैं।इसकी सबसे बड़ी वजह तो यह है कि ज़्यादातर जानकारों को महंगाई में और तेज़ उछाल की आशंका थी। 

अलग अलग चैनलों और अखबारों या एजेंसियों के सर्वे में यह आंकड़ा 6.5 से लेकर 6.9 प्रतिशत तक होने के अनुमान लगाए गए थे। इसीलिए यह आंकड़ा इन सबके लिए एक सुखद आश्चर्य की तरह आया है। हालांकि अब भी महंगाई की दर चार से छह परसेंट के बीच नहीं है यानी रिजर्व बैंक ने महंगाई के लिए जो लक्ष्य रखा हुआ है उस दायरे से यह अब भी ऊपर है।


feature-top