अमेरिका के पश्चिमी क्षेत्र में भयानक गर्मी से जंगलों में लगी आग, अधिकतम तापमान 54.3 डिग्री दर्ज

feature-top
अमेरिका के पश्चिमी तट के प्रदेशों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से एक बड़े भू-भाग में फैले जंगलों में आग लगी हुई है। पिछले साल की तरह अमेरिकी प्रांत ओरेगन के जंगलों में एक बार फिर भयानक आग लग गयी है. यहां के फ्रेमोंट-विनेमा नेशनल फॉरेस्ट में तेज हवाओं की वजह सेलगभग 311 वर्ग किलोमीट क्षेत्र आग की चपेट में आ गया है। वहीं, कैलिफोर्निया की डेथ वैली में बीते शुक्रवार अधिकतम तापमान 54.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमेरिका के साथ – साथ कनाडा का पश्चिमी क्षेत्र भी भीषण गर्मी का सामना कर रहा है
feature-top