यूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है : पीएम नरेंद्र मोदी

feature-top

उत्तरप्रदेश। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की ख़ूब प्रशंसा की। उन्होंने इस दौरे में 1500 करोड़ रुपए से ज़्यादा राशि की विभिन्न परियोजनाओं का एलान भी किया है। उन्होंने कहा कि "ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले यूपी के लिए योजनाएं नहीं आती थीं, पैसा नहीं भेजा जाता था तब भी दिल्ली से इतने ही तेज प्रयास होते थे, लेकिन तब लखनऊ में उनमें रोड़ा लग जाता था। आज योगी जी खुद कड़ी मेहनत कर रहे है। आज यूपी में कानून का राज है।" कोरोना महामारी के संबंध में पीएम मोदी ने कहा कि "काशी सहित यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया। कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय है। उत्तर प्रदेश पूरे देश में कोरोना की सबसे ज़्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य है. आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ज़्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है।"


feature-top
feature-top