माओवादी एनकाउंटर : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव

feature-top

झारखंड। आज गुरुवार को गुमला में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 15 लाख का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव के मारे जाने की खबर मिल रही है। बता दें कि बुद्धेश्वर उरांव नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी का रिजनल कमेटी का सदस्य था। मारे गए माओवादी के पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के मड़वा-केरागानी जंगल में सर्च पर निकले सुरक्षा बलों के पुलिस की आहट मिलने के बाद नक्सलियों ने गोली दागनी शुरू कर दी। दोनों ओर से फायरिंग होने दौरान माओवादी बुद्धेश्वर उरांव मारा गया।


feature-top