कोरोना ने देश में 230 बार बदला स्वरूप

feature-top
कोरोना वायरस के जीनोम सीक्वेंसिंग को लेकर अहम जानकारियां सामने आई हैं। वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि अब तक देश में कोरोना वायरस के 230 स्वरूपों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से सभी म्यूटेशन इन्सानों के लिए हानिकारक नहीं है लेकिन कई गंभीर म्यूटेशन नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इन्हीं गंभीर वैरिएंट में से एक डेल्टा देश भर में फैला है। कुछ समय पहले तक डेल्टा के दो वैरिएंट सामने आए थे लेकिन अब एक और वैरिएंट भी मिला है जिसे एवाई 3 नाम दिया है।
feature-top