कोरोना वायरस के ख़तरनाक वैरिएंट्स आ सकते हैं- WHO की चेतावनी

feature-top

विश्व स्वास्थ्य संगठन की इमरजेंसी कमेटी ने चेतावनी दी है कि दुनिया में कोरोना वायरस के और भी ज़्यादा ख़तरनाक वैरिएंट्स फैल सकते हैं जिससे महामारी को रोकना मुश्किल हो सकता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस के मुताबिक, "कमेटी ने चिंता जताई है कि कोविड- 19 महामारी को लेकर ग़लत राय बनाई जा रही है कि ये ख़त्म होने जा रही है, जबकि फिलहाल ये महामारी ख़त्म होने के नज़दीक भी नहीं है ।

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि “कमेटी ने चिंता जताई है कि कोविड- 19 के नए और संभवत: ज़्यादा ख़तरनाक ‘वैरिएंट्स ऑफ़ कंसर्न’ के सामने आने की प्रबल संभावनाएं हैं जिनकी वजह से इस महामारी पर नियंत्रण पाना और भी चुनौतीपूर्ण हो जाएगा.


feature-top