जर्मनी में बाढ़ से भारी तबाही, अब तक 42 लोगों की मौत

feature-top

जर्मनी में बाढ़ से भारी तबाही, अब तक 42 लोगों की मौत जर्मनी में भारी बारिश के बाद बाढ़ आने से अब तक कम से कम 42 लोगों की मौत हुई है।स्थानीय पुलिस ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया है कि इस हादसे में अभी भी कई लोग लापता हैं।

बाढ़ का सबसे ज़्यादा असर जर्मनी के राइनलैंड-पलाटिनेट और उत्तरी राइन-वेस्टफेलिया प्रांतों में नज़र आ रहा है जहां कई घर और गाड़ियां बाढ़ में बह गयी हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक बैठक के सिलसिले में अमेरिका पहुंचीं जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा है कि उन्हें इस आपदा से "गहरा धक्का लगा" है.

पड़ोसी देश बेल्जियम में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही लिएज शहर के सभी निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.


feature-top