ग्रेन एटीएम : राशन या आधार नम्बर से निकलेगा अनाज, इस राज्य में की गई है शुरुआत

feature-top

हरियाणा। अब तक बैंक एटीएम कार्ड से रुपए निकलने वाली मशीन आप सभी ने देखी होगी। इसी के तर्ज पर हरियाणा के गुरुग्राम के फारूख नगर में 'ग्रेन एटीएम' लगाया गया है। राज्य सरकार ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्थापित किया है। बता दें कि इस मशीन से 70 किलो तक अनाज निकाला जा सकता है। इसमें बायोमेट्रिक मशीन लगी हुई है, जहां पर राशन कार्डधारियों को आधार या राशन कार्ड का नंबर डालना होगा। इस मशीन से गेहूं, चावल और बाजरा निकाला जा सकता है।


feature-top