छत्तीसगढ़ : महंगाई के चलते आम लोगों की जेब ढीली, कब मिलेगी राहत?

feature-top

देश में तेजी से बढ़ती महंगाई आम लोगों के जीवन पर सीधा असर कर रही है। पेट्रोल-डीजल के भाव आसमान छू रहे है। देश के कई शहरों में इनका भाव 100 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है। ऐसे में इसका बोझ आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष का विरोध जारी है। प्रदेश कांग्रेस बीते शनिवार को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते कीमतों को लेकर पैदल मार्च कर पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस द्वारा आरोप लगाया गया कि केंद्र सरकार महंगाई के मोर्चे पर पूरी तरफ विफल साबित हो रही है। एक तरफ आम जन कोरोना महामारी के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रही रही है, वही दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भावों से कैसे निबटारा करेगी यह बहुत बड़ी चुनौती है। आम जनता का बस यही सवाल है कि आखिर महंगाई से कब राहत मिलेगी?


feature-top