मानसून सत्र : बैठकों का दौर जारी, पीएम मोदी भी हो सकते है शामिल

feature-top

नईदिल्ली। 19 अगस्त सोमवार से मानसून सत्र शुरू होने वाला है। इसके लिए बैठकों का सिलसिला जारी है। आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल हो सकते है। मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलने की उम्मीदें बताई जा रही है। इससे पहले मानसून सत्र की कार्यवाही पर विचार-विमर्श करने के लिए बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेताओं की मुलाकात हो चुकी है। कोविड-19 के चलते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तैयारियों का जायजा लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह सत्र तूफानी हो सकता है। बढ़ती महंगाई और कोरोना टीकाकरण को लेकर विपक्ष मुद्दा उठा सकता है। बताया जा रहा है कि संसद का मानसून सत्र कोरोना प्रोटोकॉल के सभी मापदंडों को पालन करते हुए आयोजित किया जायेगा।


feature-top