मायावती ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा - मानसून सत्र में केंद्र सरकार पर दवाब बनाने की है जरूरत

feature-top

आज रविवार को उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक प्रेसवार्ता में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि 'विपक्ष को एकजुट होना चाहिए और इस मानसून सत्र में केंद्र सरकार पर दवाब बनाने की जरूरत है। ताकि, केंद्र सरकार संवेदनशील होकर काम करे। केंद्र सरकार के गलत नीतियों एवं कार्यकलापों, पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते कीमतों से आम लोग परेशान हैं। केंद्र कोरोना पीड़ितों और टीकाकरण को लेकर घोषणाएं तो बहुत की लेकिन अमल नहीं हो पाए।' बता दें कि 19 जुलाई यानी कल से मानसून सत्र शुरू होने वाला है। बताया जा रहा है बीएसपी ब्राम्हण सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी में है।


feature-top