मुंबई में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त, राहत कार्य जारी

feature-top

मुम्बई में हो रहे बारिश के कारण कई जगह लैंडस्लाइड और घर ढहने की घटना हुए है। बादल फटने की बात भी कही जा रही है। बताया जा रहा है कि इसके कारण 20 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई है। लगातार बारिश से कई इलाके डूब गये है। पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर बताया है कि शनिवार-रविवार रात को मुंबई में भारी बारिश हुई। कुछ इलाकों में 3 घंटे में ही 200 मिमी से ज्यादा पानी गिरा। ये सब बादल फटने की वजह से हुआ। भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड और घर ढहने की घटनाओं में कम से कम 24 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राहत कार्य जारी है और जरूरतमंदों को हर संभव मदद किया जा रहा है।


feature-top
feature-top