मोदी का संसद में हंगामे के लिए कांग्रेस पर हमला, बोले- उन्हें लगता है सत्ता उनका अधिकार

feature-top

पेगासस जासूसी मुद्दे पर संसद में लगातार दूसरे दिन हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उस पर ग़ैर-ज़िम्मेदाराना बर्ताव का आरोप लगाया है.

प्रधानमंत्री ने आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की एक बैठक को संबोधित करते हुए ये बात कही।

बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया," प्रधानमंत्री ने विपक्ष की धारणा पर चिंता व्यक्त की और कहा कि लोगों के जुड़े मुद्दे उठाने की बजाए कांग्रेस सोच रही है कि सत्ता और प्रधानमंत्री पद उनका अधिकार है. हम 2 साल से महामारी झेल रहे हैं लेकिन कांग्रेस बहुत ग़ैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार कर रही है।

उन्होंने कहा,"प्रधानमंत्री चाहते हैं कि संसद में सार्थक बहस हो. मगर कांग्रेस संसद को बाथित कर ग़ैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार कर रही है।

बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के लिए कोरोना महामारी राजनीति नहीं बल्कि एक मानवीय मुद्दा है।


feature-top