दीपक चाहर ने दिलाई भारत को रोमांचक जीत

feature-top

कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे मुक़ाबले में भारत ने एक रोमांचक मुक़ाबले में श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए 276 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय में छह विकेट महज 160 रनों पर गंवा दिए थे।

लेकिन इसके बाद दीपक चाहर ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलायी। चाहर ने भुवनेश्वर कुमार के साथ आठवें विकेट के लिए नाबाद 84 रनों की साझेदारी निभायी। दीपक चाहर 82 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद 19 रन बनाए। 

भारत की ओर से सूर्य कुमार यादव ने 44 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा क्रुणाल पांड्या ने 35 रन बनाए। इससे पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने 50 ओवरों में नौ विकेट पर 275 रन बनाए। चरिथ असालंका ने 65 और अविष्का फर्नांडो ने 50 रनों की पारी खेली। 

भारत की ओर से यजुवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए. इस वनडे मुक़ाबले में जीत के साथ ही तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।


feature-top