कल किसान फिर करेंगे दिल्ली कूच, लगाएँगे अपनी संसद

feature-top

कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने कहा है कि वो कल से दिल्ली में किसान संसद के पास अपनी अलग संसद लगाएँगे।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बताया कि कल 200 लोग 4-5 बसों में सिंघू बोर्डर से दिल्ली के लिए निकलेंगे।

उन्होंने मिडीया से कहा, अलग-अलग प्रदर्शन स्थलों से हमारे लोग सिंघु बोर्डर पर जमा होंगे और वहाँ से जंतर मंतर के लिए रवाना होंगे।हम ऐसा तब तक करते रहेंगे जब तक कि मॉनसून सत्र चलता रहेगा।

किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा, "कल किसानों की संसद लगेगी, किसानों के मुद्दों पर चर्चा होगी। शाम 5 बजे तक संसद चलेगी. इसके अगले दिन फिर 200 लोग संसद जाएंगे। जाने दिया तो संसद लगाएंगे, गिरफ़्तार किया तो ज़ेल जाएंगे, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किसानों को 22 जुलाई से 9 अगस्त तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच जंतर-मंतर पर अधिकतम 200 लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दे दी है। इस दौरान उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।


feature-top