परिवार के सात सदस्यों का कत्ल करने वाली शबनम को फांसी मामले में उत्तर प्रदेश की गवर्नर ने दिया दखल

feature-top

प्यार की ख़ातिर परिवार के ही सात सदस्यों को मौत के घाट उतारने वाली शबनम को फांसी की सज़ा के मामले में उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने दखल दिया है. 

शबनम की फांसी की सज़ा को मानवीय आधार पर उम्र कैद में बदले जाने की मांग को लेकर दाखिल इलाहाबाद हाईकोर्ट की महिला वकील सहर नक़वी की अर्जी को गवर्नर ने नियम के मुताबिक़ विचार करने के बाद उचित फैसला लेने के लिए यूपी सरकार को ट्रांसफर कर दिया है. 

गवर्नर के निर्देश का लेटर यूपी के कारागार विभाग के प्रमुख सचिव को भेजा भी जा चुका है. वकील सहर नक़वी की अर्जी में शबनम की फांसी को उम्र कैद में बदले जाने की मांग को जो दलीलें दी गईं हैं, उनमे सबसे प्रमुख यह है कि आज़ाद भारत में आज तक किसी भी महिला को फांसी नहीं हुई है. इसके साथ ही जेल में जन्मे शबनम के 13 साल के बेटे के भविष्य को लेकर भी दुहाई दी है.


feature-top