टोक्यो ओलंपिक 2020: सौरव चौधरी मेडल नहीं मिलने पर क्या बोले?

feature-top

एक ओर जहां भारत की मीरा बाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिला दिया है वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स इवेंट में सौरभ चौधरी सातवें स्थान पर रहे।

सौरभ क्वालिफ़ाइंग राउंड में 586 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पायदान पर रहे थे।क्वालिफ़ाइंग राउंड में पहला स्थान हासिल कर फ़ाइनल में पहुँचने पर सौरभ से पदक की उम्मीदें जग गई थीं।

19 वर्षीय सौरभ अगर मेडल जीतने में कामयाब होते तो वो ओलंपिक में पदक जीतने वाले पाँचवें भारतीय निशानेबाज होते।

फ़ाइनल में सातवें स्थान पर रहने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश की।

सौरभ ने कहा कि उन्हें किसी तरह का दबाव तो महसूस नहीं हो रहा था लेकिन ये ज़रूर है कि किसी किसी दिन लय होती है और किसी किसी दिन लय नहीं बन पाती।

सौरव ने अपने आगामी इवेंट के संदर्भ में कहा कि मैंने आज तक जिस तरह हर इवेंट के लिए तैयारी की है वैसे ही आगे भी तैयारी जारी रहेगी। 

उन्होंने कहा, यह उनका पहला ओलंपिक है और यहां आने का अनुभव उनके लिए बेहद अच्छा रहा।

फ़ाइनल में सातवें स्थान पर आने पर उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की हताशा नहीं है क्योंकि यह बस अभी शुरुआत है।


feature-top