BRO बनाएगी लेह बार्डर तक रोड कनेक्टिविटी के लिए दो टनल

feature-top

हिमाचल प्रदेश से लेह-लद्दाख बार्डर सड़क संपर्क मजबूत करने के लिए टनल निर्माण का कार्य सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) करेगा। इसके पहले यह काम सड़क परिवहन मंत्रालय के उपक्रम एनएचएआईडीसीएल के पास था। बतातें हैं कि तय समय में टनल परियोजनाओं को पूरा करने के लिए यह फैसला किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेलवपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से रक्षा मंत्रालय को भेजे पत्र कहा गया है कि विभाग लेह लद्दाख रोड कनेक्टिविटी सुद्ढ़ करने के लिए टनल परियोजनाओं की डीपीआर बना रहा है। लेकिन विभाग के इस गंभीर प्रयास की अनदेखी करते हुए तांगलांग ला व लाचुंग ला टनल परियोजनाओं का डीपीआर बनाने का काम बीआरओ को देने का फैसला किया गया है।


feature-top