भारत अब दूसरे देशों को भेज रहा है ऑक्सीजन

feature-top

भारत से 200 टन लिक्विड ऑक्सीजन लेकर एक ट्रेन रविवार सवेरे बांग्लादेश पहुंची। इस ट्रेन को ऑक्सीजन एक्सप्रेस का नाम दिया गया है। 

इसके साथ ही कोरोना संकट से जूझ रहा बांग्लादेश भारत का पहला ऐसा पड़ोसी देश बन गया है जिसे ऑक्सीजन की सप्लाई भेजी गई है। 

भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने इसकी जानकारी दी। हालांकि इससे पहले भारत ने इंडोनेशिया को भी 300 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स और 100 मिट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई भेजी थी। 

बांग्लादेश के अख़बार ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक़ लिक्विड ऑक्सीजन के कुल दस कंटेनर लेकर भारतीय रेलगाड़ी बांग्लादेश के सिराजगंज शहर पहुंची। 

भारत की ओर से भेजी गई इस ऑक्सीजन सप्लाई को सिराजगंज रेलवे स्टेशन पर अनलोड करके लॉरी के द्वारा ढाका भेजा जाएगा।

ये ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन दस कंटेनर लिक्विड ऑक्सीजन लेकर बिहार के टाटानगर से रवाना हुई थी।


feature-top