हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से 7 लोगों की मौत, 10 लापता

feature-top

हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति ज़िले में बादल फटने से अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत होने की ख़बर आ रही है। इसके साथ ही 10 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। 

बादल फटने की वजह से अचानक आई इस बाढ़ में जाहलमा इलाके का पुल बह गया है। लाहौल घाटी के अधिकतर इलाक़ों में संचार व्यवथा पर इसका असर पड़ा है। 

उदयपुर से केलंग की सड़क जगह - जगह बाढ़ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बादल फटने की वजह से तोजिंग नाले में बाढ़ आने से 10 लोग लापता हो गए।

अभी तक राहत व बचाव दल की टीम ने 7 लोगों के शव बरामद किए हैं। अन्य लोगों की तलाश में ITBP ,पुलिस व आपदा प्रबंधन की टीम राहत व खोज अभियान में जुटे है । 

उधर म्यार घाटी में भी बादल फटने की घटना से चंगुट, करप्ट व उडगोस गांव के लोग बाढ़ की ख़तरे को देखते हुए सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं।

 बादल फटने की इस घटना से केलंग के शक्स नाले सहित ( बिलिंग, लौट, शंशा, जाहलमा,्, कमरिंग व थिरोट ) जैसे दूसरे नालों में बाढ़ आ गई. इस बाढ़ आने से मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया।


feature-top