चीन परमाणु मिसाइलों के लिए बना रहा है साइलो फ़ील्ड, अमेरिकी वैज्ञानिकों का दावा

feature-top

अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि चीन अपने पश्चिमी हिस्से में न्यूक्लियर मिसाइल साइलो फील्ड बना रहा है।

फ़ेडरेशन ऑफ़ अमेरिकन साइंटिस्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, शिनजियांग प्रांत की सैटेलाइट तस्वीरों से लगता है कि इस जगह पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां 110 साइलो लग सकते हैं। 

अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने चीन द्वारा न्यूक्लियर हथियारों के जमा करने पर चिंता जताई है।

 पिछले दो महीनों में पश्चिमी चीन में ये दूसरा साइलो फील्ड बनने की ख़बर 💋 पिछ़े महीने अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में सामने आया था कि गांसु प्रांत में एक रेगिस्तानी इलाके युमन में  जो आपको 120 साइलो देखे गए हैं।💋 इइइि इसके बाद अब वैज्ञानिकों के संघ की रिपोर्ट में सामने आया है कि साइलो फील्ड की नयी साइट युमन से उत्तर-पश्चिम में 380 किलोमीटर दूर हामी में स्थित है और काम अभी बेहद शुरुआती दौर में है।💋 साइलो वो जगह होती है जहां मिसाइलों को रखा जाता है ताकि समय आने पर उन्हें उसी जगह से लॉन्च किया जा सके. इसे लॉन्च फ़ैसिलिटी भी कहा जाता है।💋


feature-top