चीन सरकार ने मुखर आलोचक को दी 18 साल की जेल

feature-top

चीन ने सरकार की खुलकर आलोचना करने व्यवसायियों के ख़िलाफ़ जारी अभियान के तहत एक प्रमुख अरबपति व्यवसायी सुन दावू को 18 साल जेल की सज़ा सुनाई है।

दावू चीन के सबसे बड़े कृषि आधारित कॉरपोरेट संगठनों में से एक दावू समूह को चलाते हैं।

67 वर्षीय दावू राजनीतिक रूप से संवेदनशील एवं मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखते रहे हैं।

उनके ख़िलाफ़ “जानबूझकर झगड़ा करने एवं समस्या पैदा करने" का दोष सिद्ध हुआ है। ये एक ऐसा आरोप है जो कि अक्सर सामाजिक कार्यकर्ताओं पर लगाया जाता है। 

उन पर अवैध रूप से खेती की ज़मीन कब्जाने, सरकारी एजेंसियों पर हमला करने के लिए भीड़ जुटाने एवं सरकारी कर्मचारियों के काम में दखल देने का आरोप भी लगाया गया है।

उन पर 3.11 मिलियन युआन यानी 4.78 लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

दावू समूह चीन की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है जो मीट प्रोसेसिंग से लेकर पालतू पशुओं के खाने का सामान, स्कूल और अस्पताल चलाता है।

 


feature-top