सिंधु के पिता बोले- वो पीएम मोदी के साथ आइसक्रीम खाएगी

feature-top

पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया है. इस जीत से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं।

उनकी मां ने मिडीया से बातचीत में कहा, “कांस्य पदक आने पर हम बहुत ख़ुश हैं. सिंधु को बधाई. हमें उस पर बहुत गर्व है।

 पीवी सिंधु के पिता ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने बहुत प्रोत्साहन दिया है. वो बोले थे, सिंधु आप जाओ, आने के बाद हम आइसक्रीम खाएंगे. अब सिंधु मेडल ले आई है तो ज़रूर अब जाकर प्रधानमंत्री जी के साथ आइसक्रीम खाएगी। 

दरअसल, खेल शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु से उनकी डाइट के बारे में पूछा था और कहा था कि उन्हें तैयारी के लिए अपने पसंदीदा खाने में से आइसक्रीम को छेड़ना पड़ा। 

प्रधानमंत्री ने उन्हें कहा था कि अगर वो मेडल के साथ लौटती हैं तो वो उनके साथ आइसक्रीम खाएंगे। 

चीन की खिलाड़ी हे बिंग जिआओ के ख़िलाफ़ उनकी जीत के बाद सिंधु के पिता रमना ने कहा कि जब वो टोक्यो से लौटेगीं तो पीएम मोदी के साथ आइसक्रीम खाएंगी । 

उन्होंने साथ ही कहा, “मैं ख़ुश हूँ कि वो पहली महिला खिलाड़ी है जिसने ओलंपिक्स में लगातार दो मेडल जीते हैं। उसने देश का नाम रौशन कर दिया है। 

उन्होंने अपनी बेटी के बारे में कहा, “सिंधु फोकस्ड है और उसमें वो भूख है. वो गेम का आनंद लेती है। 

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि वो स्वर्ण पदक जीतेंगी, लेकिन कांस्य जीतना भी एक बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा, "जब भी वो (ओलंपिक में) गई है, वो पदक लेकर आई है. वो पिछली बार गई थी, तो पदक जीता था और इस बार भी उसने ऐसा किया है।


feature-top