कोरोना की तीसरी लहर: वायरस की प्रजनन दर बढ़ रही, एम्स और सीएसआईआर की चेतावनी

feature-top

देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना के 40 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। एम्स,नई दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि देश में वायरस की प्रजनन दर (आर वैल्यू) बढ़ रही है जो चिंता का विषय है। वहीं सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी मांडे ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर जरूर आएगी,वो कैसे और कब हमला करेगी ये कहना मुश्किल होगा।

डॉ. गुलेरिया ने बताया कि पहले वायरस की आर वैल्यू 0.99 थी जो अब बढ़कर एक हो गई है। वायरस के प्रजनन दर में बढ़ोतरी को लेकर सतर्क होने की जरूरत है। आर- वैल्यू में बढ़ोतरी का मतलब है कि कोरोना संक्रमण व्यक्ति से संक्रमण फैलने की गति बढ़ गई है। ऐसे में देश के जिन क्षेत्रों में संक्रमण दर अधिक है वहां सख्ती के साथ पाबंदियों को लागू करने पर जोर देना होगा। डॉ. मांडे का कहना है कि शोध से यही पता चला है कि डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ टीका काम कर रहा है। ऐसे में सभी से अपील है कि टीका लगवाएं, ये जानलेवा वायरस से बचाव का सरल माध्यम है।


feature-top