आज सुबह 11.30 बजे पृथ्वी के सबसे करीब आएगा शनि ग्रह

feature-top

शनि एक ऐसा ग्रह है जिसके रहस्य हर कोई जानना चाहता है। तारामंडल में इस बार शनि से जुड़ी एक खगोलीय घटना होने जा रही है। जो हर किसी के लिए आकर्षण की वजह बनेगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक आज सुबह 11.30 बजे पृथ्वी के सबसे करीब शनि ग्रह आएगा।

ओडिशा में सामंत तारामंडल के उप निदेशक सुवेंदु पटनायक ने कहा कि शनि और पृथ्वी एक साल में 2 अगस्त को सुबह 11:30 बजे एक दूसरे के सबसे करीब होंगे। उस समय जहां भी रात होगी, दुनिया भर के लोग शनि को नग्न आंखों से देख सकेंगे।


feature-top