ईरान के ख़िलाफ़ एकजुट हुए अमेरिका और ब्रिटेन, तेल टैंकर पर हमले का मामला

feature-top

ब्रिटेन और अमेरिका ने हाल में तेल टैंकर पर हुए हमले के लिए ईरान को ज़िम्मेदार ठहराया है.

गुरुवार को इसराइली कंपनी से ऑपरेट होने वाले तेल टैंकर एमवी मर्सर स्ट्रीट पर हुए हमले में एक ब्रितानी और एक रोमानियाई नागरिक की मौत हो गई थी.

अब ब्रिटेन और अमेरिका ने कहा है कि इस हमले के पीछे ईरान का हाथ था. दोनों देशों ने इसे अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन बताए हुई इसका जवाब देने की बात कही है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने कहा, “हमें यक़ीन है कि ईरान ने एमवी मर्सर स्चट स्ट्रीट पर हमले के लिए एक या एक से ज़्यादा ड्रोन इस्तेमाल किए हैं.

राब ने इसे ‘जानबूझकर और निशाना बनाकर किया गया हमला’ बताया. उन्होंन कहा कि यह अंततराष्ट्रीय क़ानून का स्पष्ट उल्लंघन है.

उन्होंने कहा, “ईरान को ऐसे हमले तुरंत रोक देने चाहिए और टैंकरों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित होनी चाहिए.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ने भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि ईरान ने ही हमला किया और इसका ‘उचित जवाब’ दिया जाएगा.


feature-top