म्यांमार: दो साल बढ़ सकता है आपातकाल, तख़्तापलट करने वाले जनरल ने ख़ुद को घोषित किया प्रधानमंत्री

feature-top

म्यांमार में इस साल फ़रवरी में हुए तख़्तापलट की अगुआई करने वाले सेना के जनरल ने ख़ुद को देश का प्रधानमंत्री घोषित कर दिया है.

जनरल मिन आंग व्हाइंग ने कहा कि म्यांमार में आपातकाल अगस्त 2023 यानी अगले दो साल के तक के लिए बढ़ाया जा सकता है.

अपने करीब एक घंटे लंबे भाषण में जनरल आंग ने ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष बहुदलीय चुनाव’ कराने का वादा भी किया.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सेना ने जिस चुनी हुई पार्टी (नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी) को सत्ता से बेदख़ल किया वो ‘आतंकवादी’ थी.

उन्होंने बेदख़ल की गई पार्टी नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के समर्थकों को भी ‘उग्रवादी’ बताया.

म्यांमार की सेना ने तख़्तापलट कर आंग सान सू ची की अगुआई वाली पार्टी एनएलडी की चुनी हुई सरकार को सत्ता से बेदख़ल कर दिया था.

सू ची तब से गिरफ़्तार हैं और उन पर आपराधिक मामले चल रहे हैं.

म्यांमार में तख़्तापलट के बाद हुए प्रदर्शनों में सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी.

इन प्रदर्शनों में मारे गए कई लोग स्वास्थ्यकर्मी थे. इनकी मौत के कारण म्यांमार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई और कोरोना महामारी संक्रमण तेज़ी से फैला.


feature-top