"सुना है 'पीएम मटेरियल' की महत्वाकांक्षा फिर जोर मारने लगी है" : चिराग पासवान

feature-top

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने पीएम मटेरियल वाले बयान को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि "सुना है 'पीएम मटेरियल' की महत्वाकांक्षा फिर जोर मारने लगी है। किसी प्रधानमंत्री के पद पर होते हुए अगर किसी सहयोगी की तरफ से ये आये कि वह भी पीएम मटेरियल है तो ज़ाहिर है कि भावना मौजूदा प्रधानमंत्री के पद को छीन लेने की है।" उन्होंने आगे लिखा है कि "एक 'मन की बात' पीएम सुनाते हैं। दूसरी 'मन की बात' पीएम मटेरियल की तरफ से आयी है। अंतर ये है कि पीएम मटेरियल की बातें स्वार्थ में सराबोर हैं। लोगों द्वारा रिजेक्ट होने के बाद भाजपा की दया पर सीएम बने पीएम मटेरियल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ही जड़ खोदने में लगे हैं।" भाजपा को आगाह करते हुए कहा है कि "पीएम मटेरियल ने भाजपा के दम पर भाजपा के ही खिलाफ अपनी गुप्त योजना को अंजाम देना शुरू कर दिया है। जातीय जनगणना, जनसंख्या नियंत्रण कानून, सीएए-एनआरसी जैसे मुद्दों पर बीजेपी से अलग राह अपनाकर पीएम मटेरियल ने अपने सपने को सच करने का अभियान शुरू कर दिया है। सावधान !!!"


feature-top
feature-top
feature-top