टीएमसी सांसद के ‘क़ानून...या पापड़ी चाट’ बयान पर नाराज़ हुए पीएम मोदी

feature-top

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टीएमसी सांसद के `क़ानून बना रहे हैं या पापड़ी चाट’ के प्रति नाराजगी दिखाई है।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया है कि पीएम मोदी इस बयान पर बेहद दुखी हैं।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, पीएम मोदी ने इस बयान को ‘उन लोगों के प्रति अपमानजनक माना है जिन्होंने सांसदों को चुनकर’ भेजा है।

तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को ट्वीट करके लिखा था कि "पहले दस दिनों में मोदी - शाह ने जल्दबाजी में 12 कानून पास किए हैं जिनमें औसत समय सात मिनट से भी कम लगा है।कानून बना रहे हैं या पापड़ी चाट?

डेरेक ओ ब्रायन ने अपने ट्वीट के साथ एक चार्ट लगाया है। इसके मुताबिक़, किसी कानून को पास किए जाने में न्यूनतम एक मिनट लगा तो वहीं किसी कानून को पास करने में विचार विमर्श के लिए अधिकतम 14 मिनट का समय लिया गया। 

इनमें से चार कानून राज्य सभा में तो आठ कानून लोकसभा में पास किए गए हैं। हालांकि,,कानून पास करने के लगे समय में मंत्री द्वारा दिए गए भाषण के समय को शामिल नहीं किया गया है।

टीएमसी सांसद के इसी ट्वीट पर बीजेपी की ओर से कड़ा विरोध दर्ज कराया जा रहा है।


feature-top