पीएम मोदी ने महिला हॉकी टीम को किया फोन, कोच ने कहा शुक्रिया

feature-top

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल और कोच शॉर्ड मारिन को फोन करके टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर रही महिला हॉकी टीम बुधवार को अर्जेंटीना के साथ हुए मुक़ाबले में 1– 2 से हार गयी। 

हालांकि।हॉकी टीम अभी भी ब्रॉन्ज मेडल लाने की रेस में बनी हुई है। 

पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा, “टोक्यो ओलंपिक की सबसे यादगार बातों में हॉकी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन शामिल रहेगा। आज और अब तक हुए खेलों के दौरान भारतीय टीम ने बेहतरीन दृढ़ता से खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. टीम पर गर्व है। अगले मैच और भविष्य में किस्मत आपका साथ दे।

लेकिन इसके बाद पीएम मोदी ने टीम के कोच और रानी रामपाल को फोन किया। टीम के कोच ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया है।

उन्होंने लिखा, “सर, नरेंद्र मोदी, आपकी प्रेरणा देने वाली कॉल के लिए शुक्रिया. मैं टीम तक संदेश पहुंचाऊंगा, हम ब्रॉन्ज मेडल वाले मैच में मुश्किल से उबरने की क्षमता प्रदर्शित करेंगे और भारतीय शेरनियों के लड़ने का जज्बा दिखाएंगे।


feature-top