अमेरिका और ब्रिटेन से तनाव के बीच ईरान के राष्ट्रपति ने ली शपथ

feature-top

ईरान में इब्राहिम रईसी ने गुरुवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। वो जून में राष्ट्रपति चुने गए थे।

रईसी एक ऐसे समय में ईरान की सत्ता संभालने जा रहे हैं जब अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था खस्ता हाल है। 

वहीं, वैश्विक ताक़तों के साथ ईरान के रिश्ते भी इस समय काफ़ी तनाव पूर्ण चल रहे हैं। पिछले हफ़्ते ही ईरान परओमान के नज़दीक एक टैंकर पर ड्रोन हमले का आरोप लगाया गया है. ईरान ने इस आरोप का खंडन किया है। 

इसराइली कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले टैंकर एमवी मर्सर स्ट्रीट पर हमले में एक ब्रितानी और रोमानियन सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी थी।

इसके बाद ब्रिटेन, अमेरिका और इसराइल ने इस हमले के लिए ईरान को ज़िम्मेदार ठहराया है।

साल 2018 में ट्रंप सरकार द्वारा अमेरिका-ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका को बाहर निकालने के बाद से दोनों देशों के रिश्ते काफ़ी तनाव भरे हो गए हैं। 

हालांकि, रईसी ने बीते मंगलवार कहा हैकि कि उनकी सरकार “दमनकारी” प्रतिबंधों को हटवाने की कोशिश करेगी लेकिन देश के जीवन स्तर को विदेशियों की इच्छा पर निर्भर नहीं होने देगी।


feature-top