गोल्ड मेडल जीतने वाली चीनी एथलीट को कहा 'मर्दाना औरत', सोशल मीडिया में विवाद

feature-top

चीन के सरकारी मीडिया ने टोक्यो ओलंपिक में अपने देश की एक गोल्ड मेडल विजेता से शादी और बच्चों से जुड़ा सवाल पूछा, जिसे लेकर जमकर विवाद हो रहा है। 

चीनी सोशल मीडिया पर इस बारे में तीख़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

बीते रविवार को महिलाओं के शॉटपुट फाइनल में जीत हासिल करने वाली गोंग लिजियाओ के साथ चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी ने उन्हें "मर्दाना महिला" भी बताया था। 

इंटरनेट पर लोग इस इंटरव्यू को सेक्सिस्ट और संकीर्ण सोच वाला बता रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर लोग चर्चा कर रहे हैं कि "क्या महिलाओं से सिर्फ़ शादी के बारे में ही बात की जा सकती है? 

कई लोग ये आपत्ति जता रहे हैं कि ऐसा रवैया चीनी महिलाओं से सुंदरता और स्त्रीत्व के पुराने आदर्शों की समाज में गहरी मौजूदगी दर्शाता है।


feature-top
feature-top