महिला हॉकी कप्तान रानी ने समर्थकों को कहा - शुक्रिया, फिर जीतेंगे देश का दिल

feature-top

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने ट्वीट कर कहा है कि टीम तमाम कोशिशों के बावजूद मेडल नहीं जीत पाई। 

शुक्र वाटर को भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में ब्रिटेन से हार गई थी। 

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने टीम के सदस्यों से बात की थी और उनकी हौसला अफ़ज़ाई की थी। पीएम मोदी से बातचीत के दौरान भी खिलाड़ी काफ़ी भावुक थे और उनमें से कुछ रो भी रहे थे। 

 अब महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल ने ट्वीट कर कहा है, " हमने बहुत कोशिश की लेकिन मेडल नहीं जीत पाए। हम दुखी और निराश हैं क्योंकि हम जीत के बिल्कुल क़रीब थे, लेकिन हमें यक़ीन है कि हम कमबैक करेंगे और अपने देशवासियों का दिल जीतेंगे, यहां तक की यात्रा में हमारा साथ देने और हमारे लिए प्रार्थना करने के लिए सबका शुक्रिया,


feature-top