टोक्यो ओलंपिक: बजरंग सेमीफाइनल में हारे, कांस्य पदक की उम्मीद बरकरार

feature-top

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक मेंीं कुश्ती के सेमीफ़ाइनल (65 किलोग्राम वर्ग) में अज़रबैजान के पहलवान हाजी अलियेव से हार गये हैं।

अलियेव ने पूनिया को 12 – 5 से हरा दिया है. हालांकि, अभी उनके पास कांस्य पदक जीतने का मौका है जिसके लिए उन्हें एक मैच जीतना होगा। 

पुनिया जिस तरह एक के बाद एक जीत दर्ज करते हुए सेमीफ़ाइनल में पहुंचे थे, उसके बाद उनके पदक जीतने की उम्मीदें बढ़ गयी थीं।

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उन्होंने एक रोमांचक मुकाबले के आख़िरी सेकेंड में पॉइंट हासिल करते हुए किर्गिस्तान के अरनाज़र अकमातालिव को हराया था। 

इसके बाद सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए उन्होंने ईरान के पहलवान गियानी मुर्तज़ा को हराया था । 

रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले 30 वर्षीय अलियेव ने पूनिया को जोरदार दी है. अलियेव ने इससे पहले तीन बार वर्ल्ड चैंपियन 61 किलोग्राम भारवर्ग में जीती थीं। वहीं, ओलंपिक गोल्ड मेडल 57 किलोग्राम भारवर्ग में जीता था।

अगर 65 किलोग्राम भारवर्ग की बात करें तो उन्होंने 2018 और 2019 में 65 किलोग्राम भार वर्ग में लगातार गोल्ड मेडल जीते हैं।


feature-top