कोरोना के खतरे के बीच बढ़ रहा डेंगू का संक्रमण

feature-top

रायपुर। राजधानी में कोरोना के खतरे के बीच डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बीते 7 दिन में डेंगू के 40 और नए मामले आए सामने। वहीं जनवरी 2021 से लेकर अब 113 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

डेंगू संक्रमण के मामले में रामनगर बना का हॉटस्पॉट, अब तक 50 मामले सामने आए हैं।पिछले तीन साल की तुलना में इस वर्ष सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। 

वहीं डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और ज़िला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। डेंगू की जांच और जनजागरूकता के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। नगर निगम अमला जोन स्तर एंटीलार्वा के छिड़काव शुरू कर दिया है।


feature-top