संसद - लोकसभा में ओबीसी से जुड़े बिल पर चर्चा जारी, अधीर रंजन बोले- 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण की व्यवस्था हो

feature-top
पेगासस मुद्दे पर चर्चा को लेकर संसद में जहां गतिरोध लगातार जारी है वहीं लोकसभा के लिए आज अहम दिन है क्योंकि ओबीसी से जुड़े विधेयक पर चर्चा होनी है। राहत की बात ये है कि विपक्ष ने भी इस बिल को समर्थन की बात कही है।
feature-top