भारत ने अपने नागरिकों से अफ़ग़ानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ़ से वापस लौटने को कहा

feature-top

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के बढ़ते क़दमों से सरकार सेना कई शहरों में हारती जा रही है. इसका असर अफ़ग़ानिस्तान में भारतीय मौजूदगी पर भी पड़ना शुरु हो चुका है.

अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निमाण के लिए भारत वहां कई बड़ी परियोजनाओं को अंजाम दे रहा था लेकिन अब उन सब पर धीरे-धीरे विराम लगता दिख रहा है.

ताज़ा घटनाक्रम में अफ़ग़ानिस्तान में मज़ार-ए-शरीफ़ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जानकारी दी है कि एक विशेष विमान नई दिल्ली रवाना हो रहा है. मज़ार-ए-शरीफ़ में और आसपास मौजूद भारतीय नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएँ.

मज़ार-ए-शरीफ़ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अपने ट्वीट में ये भी कहा है कि विशेष विमान से नई दिल्ली जाने वाले भारतीय नागरिक दो वॉट्सऐप नंबरों 0785891303 और 0785891301 पर अपना पूरा नाम, पासपोर्ट नंबर और एक्सपायरी डेट की जानकारी फ़ौरन दें.


feature-top